



नई दिल्ली: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को बहुत जल्द बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है. यदि ऐसा हुआ तो किसानों को 4000-4000 की तीन समान किस्तों में सालाना 6000 की जगह अब 12000 रुपये मिलेंगे.
कहां से निकली राशि दोगुनी होने की बात?
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के 12.14 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं. अब सवाल इस खबर की प्रमाणिकता पर उठ रहे हैं. क्योंकि इतना बड़ा फैसला होने जा रहा और केंद्र सरकार की ओर से किसी ने चूं तक नहीं की? दरअसल, बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कुछ दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दोगुनी होने की बात उन्हीं के एक बयान से निकली.
पीएम किसान की अब तक 9 किस्तें जारी
केंद्रीय वित्त मंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि बहुत जल्द पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी (PM Kisan Samman Nidhi Money going to Doubled) होने वाली है. मोदी सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. आम किसानों को भी पूरी उम्मीद है कि 2024 से पहले मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में इजाफा कर सकती है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी हैं.
दिसंबर में जारी हो सकती है 10वीं किस्त
आगामी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे और 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक बैंक खातों में क्रेडिट हो सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 में हुई थी. यह योजना साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का एक अहम हिस्सा है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी
अवधि लाभार्थी
अगस्त-नवंबर 2021-22 10,38,41,750
अप्रैल-जुलाई 2021-22 11,09,38,386
दिसंबर-मार्च 2020-21 10,23,34,402
अगस्त-नवंबर 2020-21 10,22,80,290
अप्रैल-जुलाई 2020-21 10,49,27,549
दिसंबर-मार्च 2019-20 8,95,77,464
अगस्त-नवंबर 2019-20 8,76,18,894
अप्रैल-जुलाई 2019-20 6,63,17,900
दिसंबर-मार्च 2018-19 3,16,07,757
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (How to Register under PM Kisan Scheme) का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए दस्तावेज के तौर पर खेती वाली जमीन के कागजात लगेंगे. साथ में आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए. निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आप योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं…
पहला स्टेप: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा. अब एक नया पेज खुल जाएगा.
दूसरा स्टेप: नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखें, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
तीसरा स्टेप: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटेगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि इत्यादि जानकारियां देनी होंगी. खेत की जानकारी देनी होगी. इसमें सर्वे या खतौनी नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है ये सारी जानकारियां देनी होंगी.
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद सेव कर दें. अब रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा. अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर 011-24300606 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.
WATCH LIVE TV