सबकी खबर , पैनी नज़र

Rozin Nazish nda candidate filled form for the Legislative Council by election | विधान परिषद उपचुनाव के लिए रोजीन नाजिश ने भरा पर्चा, 4 अक्टूबर को होगा फैसला

Patna: बिहार विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव के लिए जेडीयू उम्मीदवार रोज़ीना नाज़िश ने नामांकन दाखिल कर दिया है. एनडीए ने साझे उम्मीदवार के तौर पर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में गठबंधन के दूसरे नेता भी नामांकन के वक्त मौजूद थे, जिनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, राज्य सरकार के मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हैं. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘एनडीए में सभी की सहमति से रोज़ीना नाज़िश को उम्मीदवार बनाया गया है.’

4 अक्तूबर को होगी वोटिंग
दरअसल, जेडीयू के एमएलसी तनवीर अख़्तर के निधन से यह सीट खाली हुई है. कोरोना की वजह से 8 मई को उनका निधन हो गया था. अब पार्टी ने उनकी पत्नी रोज़ीना नाज़िश को उम्मीदवार बनाया है. 9 सितंबर को इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान हुआ था. सीएम नीतीश कुमार ने उसी दिन पार्टी नेताओं के साथ तनवीर अख़्तर के सरकारी आवास पर रोजीना नाजिश से मुलाकात की थी, तभी से ये तय माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी. इस सीट के लिए 4 अक्तूबर को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आ जाएंगे. एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तभी वोटिंग की नौबत आएगी.

ये भी पढ़ें-भगवान राम को लेकर मांझी का विवादित बयान, BJP बोली-अपना नाम बदलें पूर्व CM

विपक्ष की क्या होगी रणनीति?
रोज़ीना नाज़िश के नामांकन के बाद अब नजरें विपक्ष पर हैं. इस सीट के लिए विपक्ष की रणनीति क्या होगी, यह अभी साफ नहीं है. रोज़ीना नाज़िश के सामने विपक्ष उम्मीदवार उतारेगा या फिर उन्हें निर्विरोध चुने जाने देगा, यह एक-दो दिनों में पता चल जाएगा.

(इनपुट-शैलेंद्र कुमार)

Source link

Leave a Comment