



शिमला 26 जून 2025, सेवा भारती शिमला अध्यक्ष महोदया श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में सेवा कार्य कर रही है। दिनांक 24/06/2025 आपातकालीन स्थिति में एक कॉल सेवा के माध्यम से एक पिता अपनी बेटी की सर्जरी करवाने के लिए सेवा भारती शिमला से रक्तदान की सहायता चाहते थे। मात्र एक कॉल पर श्रीमान अनिल कुमार जी आज सुबह आईजीएमसी में रक्तदान देने के लिए गए। आज हृदय से संबंधित एक रोहड़ू की बेटी की सर्जरी होनी है। उनके लिए कुछ ऑपरेशन के दौरान ताजा रक्त की आवश्यकता थी। इसके अतिरिक्त रोगी को तीन यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की और आवश्यकता थी जिसे सेवा भारती ने पूरा कर दिया था। श्रीमान अनिल कुमार जी ने सेवा भारती शिमला को 13 वीं बार रक्तदान दिया। श्रीमान अनिल कुमार हिमाचल शिक्षा समिति जिला शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर हिमरश्मि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है और काफी समय से लेकर सेवा भारती शिमला के साथ जुड़े हुए हैं।
इस नेक कार्यों के लिए अध्यक्ष महोदया सेवा भारती शिमला श्रीमान अनिल जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है।
सचिव,
सेवा भारती शिमला।
9418573639
26/06/2025