



शिमला (हिमदेव न्यूज़) 07 अगस्त 2022 शिमला पुलिस को एक आपराधिक मामले में दो आरोपियों की तलाश है । शिमला पुलिस ने बाकायदा इन दोनों आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई फोटो अपलोड की है और प्रदेश की जनता खासकर शिमला शहर की जनता से यह अपील की है कि इन लोगों की किसी भी तरह की जानकारी अगर किसी के पास है तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें और इस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक होने की अपनी भूमिका अदा करे। ऊपर दिखाई गई फ़ोटो को ध्यान से देखें और अगर किसी भी व्यक्ति को इनका किसी भी तरह का सुराग है तो शिमला पुलिस द्वारा दिए गए नम्बर पर इसकी सूचना दें ।नम्बर है :- 8894728017, 01772671765
Post Views: 27