पति पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए सुख-दुख मे एक दूसरे साथ निभाने का दिया मूल मंत्र
हर वर्ष की भांति झांसा वासी सिंगला परिवार की ओर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम कराया गया। जिसमें 6 नव जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान सात फेरों के रूप में नव जीवन की शुरुआत की। सिंगला परिवार द्वारा यह आठवां सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम था। जिसमें मुख्य रूप से शाहबाद मारकंडा के विधायक रामकरण काला भी विशेष रूप से पहुंचे। हालांकि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे लेकिन वे किन्हीं कारणों से पहुंच नहीं पाए।रामकरण ने आयोजक सिंगला परिवार द्वारा हर साल करवाए जाने वाले सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को पुनीत और महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए भी बहुत ही बड़ा प्रेरणादायक कदम है। जिसमें आई हुई बारात की आवभगत सहित दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुएँ भी दी जाती है। इनसे प्रेरित हो समाज के अन्य लोग ऐसे जनहित सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने नव दंपति जोड़ों को दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि पति-पत्नी गाड़ी के दो पहियों के समान होते हैं। हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने वाले पति पत्नी बड़ी से बड़ी विकट स्थिति को हंसी खुशी झेल लेते हैं। आयोजक परिवार की ओर से महेंद्र सिंगला व अश्वनी सिंगला ने जानकारी देते हुए कह कि स्वर्गीय लाल धनीराम भारती को पूरा परिवार सहित हर कोई बाबूजी के नाम से संबोधित करता था। उन्होंने सदैव ही समाज और परिवार को एक दूसरे के सुख-दुख साथ निभाने की सीख दी थी। हमारा पूरा प्रयास है कि उनके बताए पदचिन्हों पर चल सकें। इस अवसर पर सुरेश गप्ता, सरपंच पवन गाबा, पूर्व सरपंच राजपाल, लाजपत सिंगला, रचना चौहान, बलजीत सिंह, गुरदेव सिंह,विनोद पाल होलकर, नरेश खुराना, जरनैल सिंह, पंजाब सिंह सहित बड़ी संख्या मौजूद मेंगांव वासी मौजूद रहे
[democracy id="1"]
🇮🇳 राष्ट्रीय दिनांक 🇮🇳 रवि वार 🇮🇳
himdevnews
Himachal Samachar 02 11 2024
himdevnews
🇮🇳 राष्ट्रीय दिनांक 🇮🇳 शनि वार 🇮🇳
himdevnews