सबकी खबर , पैनी नज़र

एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई

शिमला: 30.01.2025:एसजेवीएन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के ‘100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान’ में सक्रिय रूप से भाग लेकर इस मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है। इस पहल के अंतर्गत श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक(कार्मिक),  एसजेवीएन ने शिमला स्थित एसजेवीएन निगम मुख्यालय में कर्मचारियों को नि-क्षय शपथ दिलाई। उन्होंने कर्मचारियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने का आहवान किया।

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्दिष्‍ट टीबी मुक्त भारत के विजन के अनुरूप, एसजेवीएन ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत संपूर्ण भारत में एसजेवीएन के कार्यालयों और परियोजनाओं द्वारा नि-क्षय शपथ, टीबी जागरूकता सत्र, नि-क्षय शिविर (स्क्रीनिंग कैंप) आदि का आयोजन किया जाएगा। इन पहलों का उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना, शीघ्र निदान को प्रोत्साहित करना और निवारक उपचार को सुविधाजनक बनाना है।

‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ एक राष्ट्रीय पहल है जिसे 7 दिसंबर 2024 को आरंभ  किया गया। इसका उद्देश्य टीबी के शेष मामलों का शीघ्र पता लगाने, संक्रमण को फैलने से रोकने और प्रभावित लोगों को शीघ्र उपचार प्रदान करने की दिशा में प्रयासों में तीव्रता लाना है।