सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 12, 2026 12:44 am

24 मार्च से 26 मार्च तक बर्फबारी /वर्षा की चेतावनी दी गई

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 24 मार्च 2023: मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 24 मार्च से 26 मार्च तक बर्फबारी /वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के मद्देनजर ऊपरी / पहाड़ी भागो में जाने से परहेज रखे, जिससे आप सुरक्षित रह सके चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी / पहाड़ी क्षेत्रो में चले जाते है, जिस से वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते है ।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिले में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों को सूचित किया जाता है की वह अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाये। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके । अतः इस सूचना को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखे तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/ घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587,
01786-223155, 51, 52, 53, 54 1077 (Toll Free) पर सूचित करें।