मंडी, 24 जनवरी।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आगामी 26 जनवरी को जिलाभर की पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ पोर्टल की अपडेशन के दृष्टिगत जिला की समस्त ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी, 2026 को प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली इस विशेष ग्राम सभा बैठक में ग्राम स्तर पर एकत्रित किए गए सांस्कृतिक डेटा का सत्यापन तथा सर्वेक्षण के निष्कर्षों को चर्चा के बाद अनुमोदित करने बारे एजेंडा शामिल किया गया है। इन ग्राम सभाओं के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर ग्राम पंचायतों की विशेष बैठकें सुनिश्चित करने को कहा है।
Post Views: 3





