सबकी खबर , पैनी नज़र

स्वस्थ शरीर के लिए खेल तथा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी: डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला हिमदेव न्यूज़ 07 नवम्बर 2022 शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जैसे खेल तथा व्यायाम आवश्यक है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। जिला कांगड़ा में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप के अन्तर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे। धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में जिला के लगभग 300 युवा मतदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी बृजेश नरैण, भुवनेश प्रताप और व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस सुशांत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टैनिस, वॉलीबाल, हॉकी, लांग जम्प, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस तथा रिले रेस का आयोजन किया गया।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि इस बार कांगड़ा जिला से सर्वाधिक लोग अपने घरों से मतदान के लिए निकलें। इस मकसद से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए स्वीप के अन्तर्गत अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरुक करने के लिए इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वस्थ रहें और स्वस्थ लोकतंत्र व सशक्त देश के लिए मतदान करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि 12 नवम्बर के दिन अपने घरों से निकलें और स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
युवाओं के उत्साहवर्धन को प्रशासनिक अमले ने भी आजमाए खेलों में हाथ
खेलों में भाग ले रहे युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल समेत पूरे प्रशासनिक अमले ने भी खेलों में हाथ आजमाए। डॉ. निपुण जिंदल ने जहां बैंडमिंटन का सैट खेला, वहीं चुनाव आयोग के सामान्य एवं व्यय पर्यवेक्षकों ने टेबल टैनिस खेल में भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया। एडीसी गंधर्वा राठौड़ और एडीएम रोहित राठौर ने भी बैंडमिंटन खेल कर युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
प्रतियोगिता के समापन पर स्वीप की जिला नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा गंधर्वा राठौड़ ने खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिनमें 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आक्रित डडवाल प्रथम, विकास द्वितीय तथा अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग 100 मीटर रेस में दीक्षा प्रथम, कनिका द्वितीय और तृतीय स्थान कनिका ने प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आक्रित प्रथम, हेमंत द्वितीय और रमेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 4 गुणा 100 रिले दौड़ में पुरुषों में ‘बिलीव टू अचीव’ टीम ने प्रथम, डाईट धर्मशाला की टीम ने दूसरा तथा कोचिंग सेंटर धर्मशाला की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि महिला वर्ग में दीक्षा, प्रकृति, तरुणा और कनिका ने प्रथम तथा शिवानी, मिनाक्षी, पल्लवी और कनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में महिला वर्ग में साई टीम धर्मशाला ने वॉलीबाल में पहला तथा डाईट की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में कबीर, निखिल, विरेंद्र, गंगेश्वर, अर्जुन, मोहित, पंकज, अंकित, सुरेंद्र तथा विवेक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान में राजीव, मुनीष, तरुण, निखिल, बॉबी, प्रवीण और विपिन की टीम रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला डब्ल्स में प्रकृति, अक्षिता प्रथम तथा ज्योतिश्का, आलिया दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष डब्ल्स में अमन, साहिल प्रथम और लविश, रितेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन की सिंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अक्षिता प्रथम तथा ज्योतिश्का दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में अमन ने पहला स्थान झटका तथा गौरव दूसरे स्थान पर रहे। टेबल टैनिस की प्रतियोगिता में महिला डब्ल्स में स्वस्ती और सौम्या ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि प्रगति और आसीन दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अथर्व और स्वजन्य पहले स्थान में रहे तथा सक्षम और एकलव्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सिंग्लस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम भाग्या, द्वितीय रुद्रांशी तथा स्वस्ती तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में श्रेयांश ने प्रथम, रजत ने दूसरा तथा रूद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह रहे उपस्थित सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर, स्वीप के सहायक जिला नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया और जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी एनपी गुलेरिया उपस्थित रहे।