अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ (Aligarh) के थाना लोधा क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में पहले जमकर मारपीट हुई.उसके बाद लाठी-डंडों के साथ पथराव हुआ. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर दौड़ी. गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात की गई है. इस मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आगरा में डॉक्टर के घर हथियारों से लैस बदमाशों ने बोला धावा, लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार
गांव के पूर्व प्रधान सदानंद का आरोप है कि गांव का अजय नाम का युवक उसके घर के सामने कार के अंदर शराब पी रहा था, जिसका विरोध करने पर वह गाली-गलौच करने लगा तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.
आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
इस घटना में एक पक्ष से शकुंतला, पूर्व प्रधान सदानंद, दूसरे पक्ष से अजय, अंजली, दीपक, राजकुमार व देवराज समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस अन्य थाना पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गई. जहां से घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया. गंभीर घायलों को जेएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया.
सार्वजनिक शौचालय को बनाया गांव का शॉपिंग सेंटर, खोली परचून की दुकान
अजय व सदानंद के बीच पुरानी रंजिश
वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय व सदानंद के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. उसी को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच झगड़े होते रहते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
चंदौली: चकिया से BSP प्रत्याशी बने विकास गौतम, बसपा ने दिए दमदारी से चुनाव लड़ने के निर्देश
रामपुर: दो लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बंदर, पेड़ से बरसाए 500-500 के नोट
WATCH LIVE TV