सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 21, 2025 9:52 am

*”वोट चोरी” के खिलाफ हिमाचल युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन — शिमला में राजभवन का किया घेराव*

मुख्य चुनाव आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की मांग — राजयपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन*

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर के नेतृत्व व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल प्रभारी श्री शेश नारायण ओझा की विशेष उपस्थिति में आज शिमला में “वोट चोरी” के खिलाफ एक ऐतिहासिक विरोध रैली निकली। यह रैली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से शुरू होकर राजयपाल निवास राजभवन तक पहुंची, जहां युवा कांग्रेस ने राजभवन का विशाल घेराव किया और राष्ट्रपति के नाम एक विस्तृत ज्ञापन राज्यपाल के माध्यम से सौंपा। युवा कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से देशभर में कथित रूप से हो रही “वोट चोरी”, मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम काटने, फर्जी वोटर आईडी  जोड़ने, चुनावी अनियमितताओं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे गंभीर प्रश्नों को तीखे शब्दों में उठाया। साथ ही, ज्ञापन में इन गंभीर आरोपों पर उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग और आरोपित मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।

राजीव भवन से राजभवन तक विशाल विरोध मार्च से पूर्व कांग्रेस मुख्यालय में *प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह* ने युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी  के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर देशव्यापी संघर्ष का जो आह्वान किया गया है, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी उसी के अनुरूप पूरी मजबूती और एकता के साथ इस आंदोलन में शामिल है। यह लड़ाई केवल एक राज्य या एक चुनाव की नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा की लड़ाई है। जब देशभर में मतदाता सूचियों में छेड़छाड़, नामों का मनमाना विलोपन, फर्जी वोटर कार्ड, और चुनावी संस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हों, तब कांग्रेस पार्टी का यह राष्ट्रीय आह्वान लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक और आवश्यक है। कांग्रेस अध्यक्षा ने आगे कहा कि मैं प्रदेश युवा कांग्रेस के जोश, अनुशासन और राजनीतिक जागरूकता की सराहना करती हूँ, जिन्होंने आज यहां शिमला में सशक्त जनसंगठन के साथ आवाज बुलंद की। हम सब मिलकर यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी और चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

*युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर* ने कहा कि देश का लोकतंत्र आज खतरे के मोड़ पर खड़ा है। जब मतदाता सूचियों में फर्जीवाड़ा हो, लाखों नाम गायब हों, एक ही फोटो से 20–25 फर्जी वोटर आईडी बनाए जाएँ, और चुनाव आयोग इस पर आंख मूंद ले तो यह सिर्फ चुनाव की नहीं बल्कि संविधान की चोरी है। हिमाचल का युवा इस अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर आया है और हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच तुरंत कराई जाए तथा दोषी चुनाव आयुक्त को अबिलंब निलंबित किया जाए। छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस ने राज भवन के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया और वोट चोरी के विरोध में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर स्टिकर भी लगाए गए।

*युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल प्रभारी श्री शेश नारायण ओझा* ने बयान दिया कि हमारा विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि उस तंत्र के खिलाफ है जिसने चुनाव जैसी पवित्र प्रक्रिया को कलंकित करने की कोशिश की है। बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र — लगातार हर जगह से ‘वोट चोरी’ की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। यदि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहेगा, तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। ओझा ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस स्पष्ट रूप से अपने नेता राहुल गाँधी जी के साथ इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाएगी।

*ज्ञापन की मुख्य मांगें:*
1.) देशव्यापी “वोट चोरी”, SIR प्रक्रिया में अनियमितता, मतदाता सूची हेरफेर और फर्जी वोटर IDs की स्वतंत्र व उच्च-स्तरीय न्यायिक या संवैधानिक जांच।

2.) चुनाव में कथित धांधली और मिलीभगत के आरोपों पर संबंधित मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा और युवा पीढ़ी किसी भी कीमत पर मताधिकार की पवित्रता को कमजोर नहीं होने देगी।

———————————-
*जारीकर्ता:* 
मान सिंह ठाकुर
कार्यालय सचिव
हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस
राजीव भवन, शिमला-1
(संपर्क: 9418286709)