प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्कूलों और मदरसों को लेकर सियासी तनातनी शुरू हो चुकी है. दिग्विजय के सरस्वती शिशु मंत्री पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. देश के दिल मध्य प्रदेश जिसे शांति का टापू कहा जाता है, इस समय वहां सरस्वती शिशु मंदिर और मदरसों में राष्ट्रभक्ति को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय पर जमकर कटाक्ष किए, तो अब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी दिग्विजय को करारा जवाब दिया है.
रामेश्वर शर्मा ने कहा,”मदरसों में देश के विरुद्ध षड्यंत्र चल रहा है. मदरसों में राष्ट्रगान गाने से साफ मना कर दिया जाता है.” इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”दिग्गी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है.”
ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह के RSS पर दिए बयान पर कैलाश विजयवर्गीय हुए नाराज, लादेन को लेकर पूछी ये बात
हाथों में पोस्टर लिए छात्रों ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह के बयान के खिलाफ में सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे भी पोस्टर लिए सफाई देते नजर आए. पोस्टरों पर लिखा था, ”मैं सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र हूं, मैं आशावादी हूं मैं आतंकवादी नहीं हूं.” तो किसी दूसरे पोस्टर में लिखा था, ”दिग्विजय अंकल मैं सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र हूं, दंगाई नहीं.”
बता दें कि हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने इन स्कूलों में बचपन से ही बच्चों के मन में अन्य धर्मों के खिलाफ नफरत के बीज बोए जाने का आरोप लगाया है. जिसपर भाजपा भड़क गई और दिग्गी की भाषा को बीजेपी विधायक ने पाकिस्तान भाषा करार दिया है.
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए रामेश्वर शर्मा पर मुद्दों से भटकाने के आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा- बीजेपी मदरसों को लेकर बयानों से समाज में बंटवारा और वैमनस्यता फैलाने में जुटी है. प्रदेश सरकार ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और लोगों की समस्या दूर करने की बजाय मुद्दों से ध्यान भटकाने में जुटी है.
दिग्गी के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा- उनके पास व्यक्तिगत तथ्य होते हैं, उन्होंने उसी के आधार पर यह बात कही होगी. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इस मामले की जांच करवा लें, मुद्दों से भटकाने का काम न करें.
Watch LIVE TV-