सबकी खबर , पैनी नज़र

Suniel Shetty ready for a bang OTT debut, will be seen in Invisible Woman with Esha Gupta | धमाकेदार OTT डेब्यू के लिए तैयार Suniel Shetty, इस हसीना संग आएंगे नजर

नई दिल्ली: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) वेब सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ (Invisible Women) से अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित और तमिल निर्देशक राजेश एम. सेल्वा द्वारा अभिनीत, नोयर एक्शन थ्रिलर श्रृंखला में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी हैं. 

इसलिए किया सीरीज में काम

अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा, ‘आज एक वेब सीरीज में कुछ ऐसा होना चाहिए जो इसे पहले से मौजूद आख्यानों के बंधन से अलग कर सके, और ‘इनविजिबल वुमन’ की कहानी ने तुरंत मेरा ध्यान खींचा.’

फ्लोर पर आई सीरीज

‘इनविजिबल वुमन’ (Invisible Women) फिलहाल फ्लोर पर जा रही है और आने वाले महीनों में यूडली फिल्म्स द्वारा घोषित कई सीरीज में से यह पहली होगी. शेट्टी ने आगे कहा, ‘मैं ‘इनविजिबल वुमन’ को जीवंत करने के लिए यूडली के साथ सहयोग करने और इस तरह की अनोखी वेब सीरीज से अपनी शुरुआत करने के लिए बहुत खुश हूं.’

अब तक 17 फिल्मों का है अनुभव

प्रोडक्शन हाउस के पास 17 फीचर फिल्मों के साथ ओटीटी स्पेस में अनुभव है और कुछ नाम रखने के लिए ‘अज्जी’, ‘हामिद’, ‘कॉमेडी कपल’ और ‘एक्सोन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. सारेगामा के एमडी विक्रम मेहरा ने कहा, ‘हम अपने रास्ते में आने के लिए सही परियोजना की प्रतीक्षा कर रहे थे और ‘इनविजिबल वुमन’, जिसका शीर्षक अथक सुनील शेट्टी था, एक एक्शन थ्रिलर में, जो इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए सही है.’

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15: शो में हुई इस पॉपुलर एक्टर की एंट्री, अब होगा असली ‘महायुद्ध’ 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment