सबकी खबर , पैनी नज़र

Suraj Abhiyan Shivpuri CM Shivraj transfer 250 crores to women account of self help group mpap | स्व-सहायता समूह की महिलाओं सीएम शिवराज दी करोड़ों की सौगात, कहा-अब महिलाएं ही मालिक

शिवपुरीः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुराज अभियान के तहत शिवपुरी जिले में 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित किया. सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में 17.35 करोड़ की लागत से बनने वाले टेक होम राशन सयंत्र की चाबी महिला आजीविका ओद्योगिक संस्था को सौंपी. इसके अलावा सीएम ने स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत ढाई सौ करोड़ रुपए का बैंक ऋण का चेक भी सौंपा. 

250 करोड़ रुपए ट्रांसफर 
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश के 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अंतर्गत 250 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की. सीएम ने सिंगल क्लिक के जरिए ही सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की 2 लाख 27 हजार 687 महिलाओं को 22 करोड़ 77 लाख रुपये का आहार भत्ता और बाढ़ पीड़ितों को 163 करोड़ 28 लाख रूपये की राहत राशि वितरित की.  इसके अलावा सीएम ने शिवपुरी जिले के 305 करोड़ की लागत वाले 80 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. 

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि “जब कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने अपनी कमाई के चक्कर में सारी योजनाओं पर रोक लगा दी, जब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह सब देखा, तो उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और वह बीजेपी में आ गए. अब हम सब साथ मिलकर प्रदेश को एक नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे.” 

समूह की महिलाओं को बनाया कारखाने का मालिक 
सीएम शिवराज ने कहा कि  प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में पोषण आहार तैयार करने के कारखाने अब कोई ठेकेदार नहीं चलायेगा बल्कि स्व-सहायता समूहों की महिलाएं ही चलायेंगीं. यह प्रस्ताव कैबिनेट से भी पास हो चुका है. हमने समूह की महिलाओं को कारखानों का मालिक बना दिया है. पहले ये कारखाने एमपी एग्रो के माध्यम से ठेकेदार चलाते थे. इन कारखानों से 800 करोड़ रूपए हर साल का काम किया जाता था. अब यह कार्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से होगा और उसका लाभ भी सीधे उनके खाते में पहुंचेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों के लिए पोषण आहार बनाने का कार्य मां, बहनों से अच्छा कोई नहीं कर सकता है, इसलिए यह काम इन्ही को सौंपा गया है. 

विकास के लिए संबंल योजना फिर से शुरू की गई 
सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों और किसानों के कल्याण में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. हमने अब संबल योजना फिर से शुरू कर दी है. क्योंकि संकट की हर घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. कोविड-19 हो या बाढ़ आपदा, सरकार ने प्रभावितों के साथ खड़े रहकर उन्हें हर संभव सहायता भी उपलब्ध कराई है. बाढ़ से जिन लोगों की खेती-किसानी प्रभावित हुई, उन्हें भी राशि उपलब्ध कराई गई है. 

सीएम ने किया महिलाओं का सम्मान
इस दौरान प्रदेश की स्व-सहायता समूहों में काम करने वाली महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए. किशोरी रावत, ज्योति शर्मा,  सरोज कुशवाह ने बताया कि उन्होंने समूह से जुड़कर आर्थिक गतिविधियां शुरू की और आज आत्मनिर्भर होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं. सीएम ने इन महिलाओं का सम्मान भी किया. समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा तैयार सामग्री मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को भेंट की.

ये भी पढ़ेंः MP में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, पांच हजार से ज्यादा हुए मरीज, यह जिला बना हॉटस्पॉट

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment