सबकी खबर , पैनी नज़र

Swami Atmanand English Medium School opens in Bastar, there will be a hostel arrangement for children CM Bhupesh Baghel mpsn | बस्तर में जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले, वहां बच्चों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था होगी: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर अंचल में जहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं, वहां बच्चों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी. मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में बस्तर से आए सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे. सीएम के आमंत्रण पर यह प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री निवास पहुंचा था. चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि राज्य सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ कर गरीब और आदिवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए एक अच्छी पहल की है. इन स्कूलों में हॉस्टल खुलने से वहां बच्चों को रहने की भी अच्छी सुविधा हो जाएगी.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बन रहा ”राम वन गमन पर्यटन परिपथ”, छत्‍तीसगढ़ से भगवान राम के कनेक्‍शन को याद करेगी बघेल सरकार

प्रतिनिधिमंडल ने की खुलकर बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं को जानने, राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी सीधे समाज के लोगों से प्राप्त करने के लिए आज प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया है. सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल में गोंड, धुरवा, हल्बा, दोरला, मुरिया, माड़िया सहित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल थे. उन्होंने अपनी समस्याओं और उनके निदान, शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में खुलकर अपनी बात रखी.

शिक्षा के लिए मिल रही सुविधा
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में भी अब शिक्षा, स्वास्थ्य, की अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. पहले अंदरूनी क्षेत्रों में जाने के बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन अब कोंटा, दोरनापाल, जगरगुण्डा, भेज्जी के अंदरूनी क्षेत्रों में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. अंदरूनी इलाकों में भी लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड बड़ी संख्या में बने हैं. अभी भी शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं. लोगों को वन अधिकार पट्टे का लाभ मिला है. वहीं लघु वनोपजों के संग्रहण और वैल्यू एडिशन से आय, रोजगार के अवसर बढ़े हैं. तेन्दूपत्ता की बढ़ी हुई संग्रहण दर भी लोगों को मिल रही हैं. बड़ी संख्या में सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण के कार्य किए गए है और दूरस्थ अंदरूनी इलाके में निर्माण कार्य चल रहे हैं.

Sony के साथ डील पर किसी तरह का खतरा नहीं, विलय के बाद टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी: पुनीत गोयनका

आदिवासियों को मिले सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि आदिवासी अंचलों के लोगों को भी वैसी ही सुविधाएं मिले जैसी सुविधाएं मैदानी अंचल के लोगों को मिल रही हैं. राज्य सरकार आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर से बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. योजनाओं के क्रियान्वयन, तेजी से किए जा रहे विकास कार्यों और बस्तर अंचल के आदिवासियों सहित सभी वर्गों के लोगों के साथ सीधे संवाद से लोगों का राज्य सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है. बस्तर अंचल के अंदरूनी इलाकों में वर्षों से बंद स्कूल फिर से चालू हुए हैं. राज्य सरकार वन अधिकार सहित आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए सजग है. 

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment