सबकी खबर , पैनी नज़र

Tejashwi Yadav gave rjd leaders tips to stay in discipline | तेजस्वी यादव ने दिए अनुशासन में रहने के टिप्स, कहा- पार्टी को मजबूत करने के साथ छवि सुधारे RJD नेता

Patna:  लालू यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार अपने को मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया और बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने का टिप्स दिया. साथ ही, उन्होंने नेताओं को अनुशान में रहकर अपनी छवि साफ सुथरी बनाए रखने का भी निर्देश दिया.

RJD का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू 
दरअसल, आरजेडी अब अपना दायरा पंचायत स्तर से आगे बढ़ाकर बूथ लेवल तक ले जाएगी. इसी मकसद से पार्टी की ओर से पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण बिहार आरजेडी के जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष प्रधान महासचिव शामिल हुए. प्रशिक्षण के पहले पार्टी की सीनियर लीडरों ने बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए. साथ ही, जिलाध्यक्षों से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए सीधा संवाद भी किया गया.  
 
तेजस्वी ने वन टू वन फीडबैक लिया
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिवों के साथ अकेले में वन टू वन फीडबैक भी लिया. रोहतास से आए जिलाध्यक्ष ने बताया कि तेजस्वी यादव को जिले के हालात के बारे में उन्होंने सारी जानकारी दे दी है, वहां माइनिंग बंद होने की वजह से हालात खराब हो गए हैं. वहीं, प्रधान महासचिव ने कहा, ‘पार्टी के पास जमीनी स्तर पर वोट हैं लेकिन बिखराव की वजह से समस्या आ जाती है. हमें अपने वोटों को इकट्ठा करना होगा. आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मनोज झा समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर भी मौजूद रहे.

RJD को बूथ तक करना है मजबूत 
वहीं, मीटिंग के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, ‘पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही मीटिंग का मकसद है. प्रशिक्षण के बाद कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को और बेहतर तरीके से जमीनी स्तर तक ले जा सकेंगे. देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. जिस विचारधारा के खिलाफ हम लड़ रहे उसकी जानकारी कार्यकर्ता को होनी चाहिए.’
 
मीटिंग के दौरान तेजस्वी ने अपने नेताओं को जो टिप्स दिए उनमें-
अनुशासन में रहकर अपनी छवि साफ सुथरी बनाएं नेता. 
खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करें. 
आरएसएस को हराने की रणनीति पर काम करना होगा. 
आरजेडी एमवाई की पार्टी नहीं ए टू जेड की पार्टी है ये मैसेज लोगों तक पहुंचाएं.
संगठन में आरक्षण देने वाली आरजेडी पहली पार्टी है ये मैसेज बाहर तक पहुंचाएं. 
जातिगत जनगणना क्यों जरुरी है ये लोगों को बताएं.
जातिगत जनगणना से जाति विद्वेष नहीं फैलेगा ये लोगों को समझाएं. 
जमीन पर काम करना होगा हवा-हवाई बातों से काम नहीं चलनेवाला.   

ये भी पढ़ें-बिहार में होगा मध्यावधि चुनाव? BJP बोली-हम हमेशा रहते हैं इलेक्शन के लिए तैयार

बुधवार को दूसरे दिन भी दक्षिण बिहार के नेताओं का प्रशिक्षण शिविर जारी रहेगा. ये पहला मौका है जब इस तरह का प्रशिक्षण शिविर पार्टी की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. खास बात ये है कि दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर के लिए पार्टी ने अपने नेताओं के पटना में ही ठहरने की व्यवस्था की है. चर्चा इस बात की भी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकते हैं.

Source link

Leave a Comment