



मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सड़क धंसने से हुआ हादसा। एक कार नदी में गिर गई और तीन लोग मौत के मुंह में चले गए। यह घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर से 100 किमी दूर रामपुर मे हुई है। जानकारी के अनुसार, शिमला रामपुर के शरण ढांक के पास सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे खाई मे जा गिरी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम द्धारा नदी में उतरकर शवों को निकाला गया। यह की पूरी सड़क ही गायब हो गई है। हिमाचल की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि ननखड़ी-नीरथ रोड पर सड़क धंसी है और रोड ब्लॉक हो गया है। शिमला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि नीरथ-ननखड़ी-पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में सड़क धंसने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार वैगनार में वीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, गांव बनोला, बड़ाच (ननखड़ी), हिम्मत सिंह (28) पुत्र स्वर्गीय सबीर दास, रतन (50) पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह, गांव दानेवटा (ननखड़ी) सवार थे। तीनों की घटना में मौत हो गई। शवों को नदी किनारे से एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की मदद से निकाला गया है। रामपुर के आसपास के क्षेत्रों में महीने के भीतर यह तीसरा हादसा है। तकरीबन 30 दिन के दौरान यहां पर 10 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले, रामपुर के पास नोगली में 12 जुलाई को एक कार सड़क धंसने से सतलुज नदी में गिर गई थी। इसमें सवार चारों लोग लापता हो गए थे। उधर, रामपुर के निरमंड में भी शादी के बाद बहन को विदा कर लौट रहे भाई सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।