सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 16, 2025 2:25 am

शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया

शिमला की राजधानी बालूगंज थाना में एक मामला ऐसा आया आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से बार बार बलात्कार करता रहा आरोपी का नाम रोहित है। यह युवती को 2020 से बरगलाता रहा की वो उससे शादी करेगा और इसी दौरान युवती से शारीरिक संबध भी बनाता रहा। अब जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने  376 भारतीय दंड संहिता में ए बी सी में मामला दर्ज कर लिया है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार किया।आरोपी पलशवन गांव जिला शिमला का रहने वाला है। आरोपी काे कोर्ट में पेश किया जाएगा शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है।