दिनांक 3 जनवरी 26, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कांगड़ा ने आज धर्मशाला महाविद्यालय की छात्रा की दुखद मौत जो 26 दिसंबर को हुई है बहुत ही निंदनीय है जनवादी महिला समिति लड़की के परिवार और उसके रिश्तेदारों के साथ इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।
जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल आज युवती के परिवार से मिला जिसमें राज्या अध्यक्ष रंजना जरेट राज्य महासचिव फालमा चौहान राज्य कमेटी सदस्य सुनिधि ठाकुर जिला कांगड़ा की संयोजक भागो देवी , सदस्य सुरेशना,दीक्षा, रीता आदि उनके परिवार से मिले।
इसके बाद जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल कांगड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधिमंडल में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जो भी जांच होगी उसे निष्पक्ष तौर पर किया जाएगा और जो लोग इसमें संलिप्त है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि लड़की के साथ जिस प्रोफेसर के द्वारा जो यौन उत्पीड़न किया गया है उसकी तुरंत छानबीन की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
रैगिंग के मामले में भी जिन दोषियों के खिलाफ पुलिस ने अब एफ आई आर की है उसकी उचित छानबीन करके सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
लड़की की जिस तरह से कॉलेज में प्रताड़ना हुई है उसकी उचित छानबीन की जाए अगर यह छानबीन सही नहीं हुई तो जनवादी महिला समिति जिला में आंदोलन चलाएगी और धरना प्रदर्शन करेगी।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कांगड़ा जिला संयोजक
राज्य अध्यक्ष रंजना जैरेट
राज्य सचिव फालमा चौहान







