सबकी खबर , पैनी नज़र

The user said to Genelia D’Souza – Ashleel Aunty, such was the reaction of the actress on the lewd comment | Genelia D’Souza से यूजर ने कहा- अश्लील आंटी, भद्दे कमेंट पर ऐसा था रिएक्शन

नई दिल्ली: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डीसूजा (Genelia D’Souza) बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पोस्ट्स के जरिए सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसे में कई बार दोनों ट्रोल के निशाने पर भी आ ही जाते हैं. इस बार ये दोनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो ‘पिंच 2’ (Pinch 2) में ऐसे ही कुछ ट्रोल को जवाब देने जा रहे हैं. 

ये बात सुनकर दंग रह गईं जेनेलिया

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कपल अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ बैठा नजर आ रहा है. ऐसे में दोनों ही ट्रोल करने वालों के भद्दे कमेंट्स पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एपिसोड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अरबाज खान एक कमेंट ऐसा पढ़ते हैं जिसमें जेनेलिया को एक ऐसा कमेंट पढ़कर सुनाते हैं जिसके बाद कुछ देर के लिए जेनेलिया के चेहरे से रंग उड़ जाता है. देखिए ये वीडियो…

ट्रोल बोला- ‘अश्लील आंटी’

दरअसल इस कमेंट में कुछ ऐसा लिखा है कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी इसे पढ़ते हुए थोड़े असहज हो जाते हैं. अरबाज कमेंट सुनाते हैं जिसमें लिखा था, ‘बेशर्म, चीप, अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग. आपके चेहरे पर ये सूट नहीं करता, खास कर तब जब आप शादीशुदा हैं और दो बच्चों की दादी अम्मा हैं. आपके बच्चे भी ओवरएक्टिंग देखकर चौंक जाएंगे’.

जेनेलिया ने दिया ये रिएक्शन 

ये सुनकर जेनेलिया दंग रह जाती हैं. इसके बाद वह जोर से हंसती हैं. इसका जवाब देते हुए वह कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि घर पर आपका दिन काफी खराब गया है. भाईसाहब मैं उम्मीद करती हूं कि आप ठीक होंगे’. वहीं, इस पर रितेश का कहना है कि ट्रोलिंग को लेकर सेलेब्रिटीज को खुद को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा- ‘ठीक है लोग अगर आते हैं, क्योंकि आप खुद सामने आ रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को बुरा महसूस करना चाहिए. मैं हमेशा लिखता हूं- लव यू टू, मेरे दोस्त’.

इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik ने बिकिनी पहन बीच पर दिए कातिलाना पोज, PHOTOS में दिखा टशन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment