हिमाचल प्रदेश के बद्दी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भूड़ बैरियल के पास स्थित भूड़ धर्म कांटे पर एक अज्ञात युवक ने 40,000 रुपये की चोरी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की हरकतें कैद हो गईं, जिसमें वह चोरी के बाद एक इनोवा टैक्सी गाड़ी में सवार होकर फरार होता दिखा। धर्म कांटे के मालिक ने घटना की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से पुलिस में दर्ज करवाई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों पर सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझाती है या यह भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
Post Views: 6