सबकी खबर , पैनी नज़र

There has been a huge drop in the price of gold, know today’s price | Gold Price Today: सोने के भाव में आई भारी गिरावट, फटाफट जानें बिहार में आज का भाव

Patna: बिहार में आज यानि 30 सितंबर, 2021 को सोने के भाव में गिरावट देखी गई. 22 कैरेट सोने के भाव में 140 रुपये की गिरावट हुई है.बिहार की राजधानी पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 44,340 रुपए है. जबकि कल भी ये 44,480 रुपए ही था. 

वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव के में भी गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने का आज भाव 47,480 है, जबकि कल इसका भाव 47,620 था. 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. 

किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.  
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी. 
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.

हॉलमार्क का रखें ध्यान
बिहार के लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

 

Source link

Leave a Comment