सबकी खबर , पैनी नज़र

पहल गांव में दर्दनाक हादसा बस दुर्घटनाग्रस्त 

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 16 अगस्त 2022 पहल गांव में दर्दनाक हादसा बस दुर्घटनाग्रस्त। बस चंदनबाड़ी से पहल गांव की तरफ आ रही थी। जिसमें तकरीबन 39 जवान सवार थे। उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा पर लगी हुई थी। जब वो अमरनाथ यात्रा से लौट रहे थे, पहल गांव आकर यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में 6 BSF के जवान शहीद हुए हैं। जवान जब वापस लौट रहे थे उनकी बस पहलगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर श्रीनगर से तकरीबन 95 किलोमीटर की दूरी पर जहां पर बस हादसे का शिकार हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।