



दुर्गः छत्तीसगढ़ में चल रही सियासी हलचल अभी भी जारी है. एक तरफ जहां दिल्ली गई कुछ विधायक वापस राजधानी रायपुर लौट आए हैं, तो दूसरी तरफ दुर्ग पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया. जब उनसे प्रदेश की सियासी हलचल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं.
70 खिलाड़ी ही मैच खेल रहे हैंः सिंहदेव
दरअसल, दुर्ग पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे प्रदेश में परिवर्तन और विधायकों के दिल्ली जाने पर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ”कांग्रेस के 70 विधायक है और ये सभी 70 खिलाड़ी मैच खेल रहे है. उन्होंने कहा कि सभी विधायक एक राय है. कांग्रेस हाईकमान जो निर्णय करेगा, सभी विधायक वहीं बात मानेंगे.”
टीएस सिंहदेव ने कहा कि ”क्योंकि पिछले दिनों में जो घटनाक्रम हुआ है वह सबके सामने हैं. क्योंकि यह घटनाक्रम सबके सामने हुआ था. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 4 लोगों को दिल्ली बुलाया गया था. जिसमें चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, टीएस बाबा और भूपेश बघेल शामिल थे. इन चारों से मुख्यमंत्री बनाने के पहले चर्चा की गई तो ये बयान सामने आ गया कि ये 4 लोग संभावित हैं. चार लोगों को बुलाया गया एक को चुना गया.”
अमरिंदर सिंह बीजेपी में नहीं जाएंगे
वहीं पंजाब में हुई सियासी उठापठक को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ”चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन वह पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह बीजेपी नेताओं से मिलने नहीं जाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए, कांग्रेस में ही रहूंगा. वहीं दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकार द्वारा अधिगृहत करने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए छात्रों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण किया है. ताकि छात्रों को भविष्य सुरक्षित रहे.
दरअसल, इससे पहले आज रायपुर में टीएस सिंहदेव से जब विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया था उन्होंने कहा कि ”हाईकमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है, अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.”
सीएम बघेल ने कहा-विधायकों का दौरा राजनीतिक चश्मे से न देखें
वहीं जब कल इस मुद्दें पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ”कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए. सीएम बघेल उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कहीं भी जा सकते हैं. उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे ही. पीएल पुनिया दिल्ली में है ही नहीं तो कैसे उनसे मुलाकात होगी?, वहीं बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.”
कांग्रेस के 15 से ज्यादा विधायक दिल्ली में
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 से 16 विधायक अभी भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी विधायक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के दिल्ली आने तक यही रहेंगे. वहीं इस बीच कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का बड़ा बयान भी सामने आया है, विधायक का कहना है कि 60 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने हाईकमान को भूपेश बघेल के पक्ष में लिखित में दिया है समर्थन. वहीं जब इस मुद्दें पर सीएम बघेल से सवाल किया गया तो बताया जा रहा है कि विधायक छत्तीसगढ़ भवन और कनॉट प्लेस के निजी होटल में रुके थे. खास बात यह भी है कि दिल्ली में डेरा जमाए विधायकों में आज आज कुछ विधायक वापस रायपुर लौट आए हैं.
ये भी पढ़ेंः नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र ने किया कमाल, 100 रुपए में बनाया 25 हजार का ड्रोन
WATCH LIVE TV