सबकी खबर , पैनी नज़र

UP: All Schools and Colleges across the state will remain closed on Friday and Saturday in wake of heavy incessant rainfall | यूपी में बारिश का रेड अलर्ट, 17 और 18 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है. इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दो दिन यानी 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. सीएमओ की तरह से ये जानकारी गुरुवार को साझा की गई है.

गुरुवार को 10 लोगों की गई जान

दरअसल, गुरुवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है.  मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी ऐसी ही बारिश देखने को मिल सकती है. अब ऐसे में आने वाले दिनों में दिक्कतें बढ़ने वाली हैं. सिर्फ गुरुवार को हुई बारिश ने प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

ये भी पढ़ें:- 3000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी Hero की बाइक्स और स्कूटर, इस दिन लागू होगी नई कीमतें

IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन यूपी में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है. विभाग ने बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर और फर्रुखाबाद जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, न्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment