सबकी खबर , पैनी नज़र

up corona update 34 districts of state covid free 14 new cases came in only 10 districts smup | UP Corona Update: प्रदेश के 34 जिले कोविड फ्री, मात्र 10 जिलों में आए 14 नए मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पर लगातार लगाम लगती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 17 हजार 869 सैम्पल टेस्टिंग में मात्र 10 जिलों में 14 नए मरीजों मिले हैं, जबकि इसी अवधि में 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 

34 जिले कोविड फ्री
प्रदेश के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

टेस्टिंग का आंकड़ा 7 करोड़ के पार
अब तक 07 करोड़ 47 लाख 13 हजार 276 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 468 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. बीते दिन हुई कोविड टेस्टिंग में 65 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला. वर्तमान में 184 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है. औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. 

प्रदेश की 48 फीसदी ने ली वैक्सीन की पहली डोज
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह उत्तर प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. पहली डोज लेने वालों की संख्या 07 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है. बीते दिन 14 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है, यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. 

 

WATCH LIVE TV

 

Source link

Leave a Comment