सबकी खबर , पैनी नज़र

UP Coronavirus Case 30 districts corona free active cases 177 know latest figures smup | UP Coronavirus Case: कोरोना मुक्त हुए 30 जिले, एक्टिव केस घटकर 177, जानें ताजा आंकड़े

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई 02 लाख 15 हजार 209 सैम्पल की टेस्टिंग में कोरोना के 14 नए मरीजों मिले हैं. जबकि इसी अवधि में 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 694 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 

67 जिलों में कोई नया केस नहीं
बीते दिन हुई कोविड टेस्टिंग में 67 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला है. वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 177 है, जिनका उपचार हो रहा है. औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. अब तक 07 करोड़ 75 लाख 81 हजार 133 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है. 

30 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं
प्रदेश के 30 जिलों अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. 

10 करोड़ के पास पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह प्रदेश की 54.12% आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. अब तक 8 करोड़ 14 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसी प्रकार, 01 करोड़ 82 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है. प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 97 लाख से अधिक हो चुका है.  यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. 

WATCH LIVE TV

 

Source link

Leave a Comment