सबकी खबर , पैनी नज़र

UPSC CSE 2020 final result declared, Shubham Kumar becomes topper | UPSC CSE 2020 Final Result: शुभम कुमार ने सिविल सर्विस एग्जाम में किया टॉप, टीना डाबी की बहन को मिला 15वां स्थान

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा एग्जाम 2020 का फाइनल रिजल्‍ट (CSE 2020 Final Result) जारी कर दिया है. इस एग्जाम में शुभम कुमार (Shubham Kumar) टॉपर रहे हैं, जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी 15वें स्थान पर रही हैं.

बिहार के रहने वाले हैं शुभम

शुभम कुमार बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है. ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुभम सहित सभी सफल उम्‍मीदवारों को बधाई दी है. वहीं जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं. उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री (भारत प्रभारी) डॉ जितेंद्र सिंह ने परीक्षा में चयनित सभी कैंडिडेट्स को बधाई दी.

761 कैंडिडेट्स की किया रिकमन्ड

इस बार देश की ब्यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 कैंडिडेट्स को रिकमन्ड किया गया है, जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों को रिकमेंड किया गया है, उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी शामिल हैं. इनमें 7 ऑर्थोपेडिक रूप से दिव्‍यांग, 4 नेत्रहीन, 10 बधिर और 4 मल्‍टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सिविल सर्विस का एग्जाम देने वाली अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अगर आप ऐसा कर पाने में असमर्थ हैं तो यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम 2020 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment