सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 7, 2025 9:32 pm

भविष्य  में आशावादी रहे,अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए  तकनीक का उपयोग करें,अमिताभ कांत आईएएस,जी20 पूर्व शेरपा

द लॉरेंस स्कूलए सनावर का 178वां फाउंडर्स डे समारोह भव्यता  के साथ संपन्न

शिमला,05, अक्टूबर,2025, विश्व के सबसे पुराने को एजुकेशनल रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक द लॉरेंस स्कूल सनावर का 178वां फाउंडर्स डे समारोह आज तीन दिवसीय उत्सव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ कांत आईएएस, भारत सरकार के पूर्व जी20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने विद्यार्थियों और अतिथियों को प्रेरणादायी संबोधन दिया।अमिताभ कांत ने अपने संबोधन में व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से चार महत्वपूर्ण  बातें छात्रोंसे साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने बताया कि किस प्रकार केरल में मिली पनीशमेंट पोस्टिंग ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध गॉड्स ओन कंट्री पर्यटन अभियान शुरू करने की प्रेरणा दी।उन्होंने छात्रों को लम्बी अवधि की सोच विकसित करने और ऐसे संस्थान बनाने की सलाह दी जो आने वाले दशकों तक टिके रहें। जी20 की उच्चस्तरीय वार्ताओं के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि साहसिक निर्णय,ठोस तैयारी और मजबूत गठजोड़ ही बड़ी सफलता की कुंजी हैं।उन्होंने इस बात पर भी बल दिया की स्पष्ट और सहानुभूतिपूर्ण संवाद किसी भी नेतृत्व की असली ताकत है।उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में मलयालम भाषा सीखने से उन्हें लोगों से गहराई से जुड़ने और सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिली।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भविष्य को आशावाद के साथ अपनाएं। यह पीढ़ी अभूतपूर्व संभावनाओं के युग में जी रही है। तकनीक उनकी पहुंच बढ़ा सकती है लेकिन वह समझ, ईमानदारी और मेहनत की जगह नहीं ले सकती।
हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर में  स्कूल की शैक्षणिक,खेल और अन्य गतिविधियों की उपलब्धियों के साथ साथ शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था  ट्रूपिंग ऑफ द स्कूल फ्लैग परेड जिसमें कैडेट छात्रों ने अत्यंत अनुशासन और सम्मान के साथ  स्कूल ध्वज को सलामी दी। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी गायत्री सूद और हर्ष कुमार को दी गई। इसके बाद विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र (ओल्ड सनावेरियन) ने गर्व से मार्च  पास किया। समारोह के दौरान ओल्ड सनावेरियन सोसाइटी द्वारा उन विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को और ऊंचा किया।ओएसएस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 से एडमिरल विष्णु भागवत और लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह शेरगिल (रिटायर्ड)पीवीएसएम को सम्मानित किया गया।वहीं डिस्टिंग्विश्ड ओल्ड सनावेरियन अवॉर्ड 2025 से ब्रिगेडियर टी.पी.एस.चौधरी,एवीएसएम, ललित वर्मा,विवेक मेहरा और मानवेंद्र सिंह पठानिया को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन मुख्य अतिथि अमिताभ कांत द्वारा उत्कृष्ट छात्रों और हाउसेज़ को शैक्षिक, खेल और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ।