सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 27, 2025 10:52 pm

वैदिक दिनांक संवत रवि वार???????????? आज इंडियन नेशनल कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय दिनांक तारीख INC 23 श्रावण 1944

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 14 अगस्त 2022 इसका प्रयोग हमें बैंक के चैक,NEFT, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पर इस प्रकार लिखना चाहिए????
14-08-2022
अंग्रेजी में INC 23 SRVN 1944
हिंदी में राष्ट्रीय सौर 23 श्रावण 1944

???? मंदिर सूचना पट्ट, कथा, कीर्तन, विवाह शादी, गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र आदि पर इस प्रकार लिखें 23 श्रावण (शुचि) 1944 (5124)

???? हिंदू धर्म में कोई भी पूजा अग्नि जल ब संकल्प के बिना अधूरी है- संकल्प कृपया इस प्रकार कहे,,,

???? ओम विष्णु विष्णु विष्णु श्रीमद् भगवतो महत् पुरुषस्य विष्णो राजया प्रवर्तमानस्य अद्य ब्रह्मणो द्वितीये परार्धे श्री श्वेत वराह कल्पे सप्तमे वैवस्वत मन्वंतरे अष्टा विंशति तमे कलियुग संबत 5124 श्रावण (शुचि) मासे दिनांक 23 रवि वासरे ( अपना गोत्र ब नाम ) अहम् पूजा अहम् करिष्यामी ऐसा कहकर हाथ से जल्द छोड़ दें.

???? इस प्रकार संकल्प कहने से हमारा संबंध लगभग दो अरब साल पहले तक हो जाता है
???? यदि हमें कोई पूछे कि आप कौन कौन सी भाषा जानते हैं तो (1) संस्कृत (2) हिन्दी (3) प्रादेशिक भाषा (4) अंग्रेजी इत्यादि ।
???? क्योंकि पूजा के समय हम इस संकल्प को भी पढ़ते हैं अथवा कुछ वैदिक मंत्र भी हम पूजा के समय बोलते हैं इसलिए हम संस्कृत भाषा जानते हैं

????राष्ट्रीय संवत् शक सम्वत् (सन्)1944
????विक्रमी संवत् (सन्) 2079
???? युगाब्द या कलियुग संवत् 5124
???? श्री कृष्ण संवत् (सन्) 5249
???? श्री राम संवत्(सन्) 880165
???? सृष्टि संवत् 1955885123
ग्रेगोरियन अंग्रेजी दिनांक 14 August 2022
???? संवत्सर नल ???? दक्षिणायन
???? ऋतु वर्षा ???? मास नाम चन्द्र से भाद्रपद
???? पक्ष कृष्ण
???? वेदों के अनुसार महीने का नाम शुचि
???? तिथि तृतीया
???? नक्षत् पूर्वाभाद्रपद
???? दिनमान 32 घटी 40 पल (एक दिन रात 60 घटी अथवा 24 घंटे का होता है)
????सूर्य उदय 5:53 सूर्य अस्त 6:57
???? कर्कराशि में सूर्या संक्रान्ति से प्रविष्टे 30
???? दिशाशूल पश्चिम और (यदि यात्रा आवश्यक हो तो पान या घी खाकर घर से निकले)
???? अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 to 12:52
(इस समय किये गये कार्य की रक्षा स्वयं भगवान विष्णु करते हैं)
???? राहुकाल 05:22 pm से 07:01 pm तक ( इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए ऐसा दक्षिण भारत में मान्यता है)
???? यह पंचांग दिल्ली के अक्षांश रेखांश पर आधारित है।

???? कज्जली तीज 14 अगस्त रविवार
???? हल चंदन षष्ठी चंद्रोदय रात्रि 10:00 बजे 16 अगस्त मंगलवार
???? श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव 19 अगस्त शुक्रवार
???? गोगा नवमी ,नंद उत्सव,नन्द गांव, श्री रामानुजाचार्य जयंती, रोहिणी व्रत 20 अगस्त शनिवार

???? गंडमूल 15 अगस्त रात्रि 9:06 से 17 अगस्त रात्रि 9:57 तक
???? पंचक 12 अगस्त दोपहर 2:51 से 16 अगस्त रात्रि 9:16 तक
???? सर्वार्थ सिद्धि योग 14 अगस्त रात्रि 9:55 से 15 अगस्त प्रातः 5:54
???? सर्वार्थसिद्धि योग 16 अगस्त रात्रि 9:06 से 17 अगस्त प्रातः 6:00 बजे तक
???? अमृत सिद्धि योग 16 अगस्त रात्रि 9:06 से 17 अगस्त प्रातः 5:55 तक
???? गुरु पुष्य योग 25 अगस्त प्रातः 6:00 बजे से शाम 4:15 तक
???? रवि पुष्य योग 11 दिसंबर 8:35 pm से 12 दिसंबर 7:08 am तक
???? द्विपुष्कर योग 17 सितंबर दोपहर 12:20 से दोपहर 2:14 तक (इस समय में किया गया कार्य दोगुना होता है)
???? त्रिपुष्कर योग 13 अगस्त 11:27 pm से 14 अगस्त 00:53 am मिनट तक(इस समय किया गया कार्य तीन गुना वृद्धि होता है)
???? ज्वालामुखी योग 19 अगस्त प्रातः 5:56 से रात्रि 11:00 बजे तक

20 अगस्त 1:52am से 21 अगस्त 1:08 am तक (इस समय किया गया कोई भी कार्य सफल नहीं होता)