



Jodhpur: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu ) जोधपुर दौरे पर है. जोधपुर दौरे के तीसरे दिन उपराष्ट्रपति बीएसएफ मुख्यालय पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया, साथ ही उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर देकर फलों की टोकरी भेंट की गई. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मंत्री बीडी कल्ला के साथ ही पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे.
यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बीएसएफ मुख्यालय में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ संवाद किया. इसके बाद बीएसएफ परिसर स्थित अधिकारी मेस के पास उप राष्ट्रपति ने पौधरोपण भी किया, बीएसएफ कार्यक्रम के बाद वह काजरी पहुंचे.
बीते दिन वैंकेया नायडू आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी, जहां उन्होंने आईआईटी में जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर (Jodhpur City Knowledge and Innovation Cluster) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रदेश की पहली फैब लैब की आधार शिला रखकर आईआईटी परिसर में पौधरोपण भी किया.