सबकी खबर , पैनी नज़र

woman stopped wearing saree at aquila restaurant delhi, video goes vira, see netizens reaction | साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची महिला, रेस्टोरेंट कर्मियों की इस हरकत पर मच गया बवाल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला से कहा जा रहा है कि वह साड़ी में इस बड़े रेस्तरां के भीतर नहीं जा सकती हैं. 16 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष जो रेस्तरां के कर्मी लग रहे हैं. वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है कि नियमों के तहत साड़ी पहनकर अंदर आने की इजाजत नहीं है. मैम, हम आपको स्मार्ट कैजुअल अलाउ कर रहे हैं लेकिन साड़ी पहनकर भीतर जाने की अनुमति नहीं है. 

लेखिका ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो पर लेखिका शेफाली वैद्य ने टिप्पणी की. उन्होंने लिखा ‘ये कौन तय कर रहा है कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं है? मैंने अमेरिका, UAE के साथ-साथ UK के मशहूर रेस्तरा में साड़ी पहनी है. मुझे किसी ने नहीं रोका  और कोई अक्वीला रेस्तरां (Aquila restaurant ) भारत में एक ड्रेस कोड बना कर तय कर रहा है कि साड़ी स्मार्ट नहीं है! यह आश्चर्यजनक है.’

देखिए लेखिका का ट्वीट

इस वीडियो पर नेटिजंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विनीत चतुर्वेदी ने लिखा कि जोमैटो पर इस रेस्टोरेंट की वाट लग गई है. वहीं कौशल नाम के एक यूजर ने इस मामले पर दिए कैप्शन में Colonial Coolies लिख कर अपनी नाराजगी जताई है. वहीं एक यूजर ने लिखा,’ दुर्भाग्य से रेस्तरां के मालिकों के पास ग्राहकों की एंट्री के राइट्स हैं. जिसके तहत वो बिना कोई सफाई दिए किसी को भी एंट्री देने से रोक सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में विदेशी महिला और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, शुरुआती जांच में ये मान रही है पुलिस

पिछले साल सामने आया था ऐसा मामला

बीते साल मार्च 2020 में भी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में ऐसा मामला सामने आया था तब वसंत कुंज के Kylin and Ivy रेस्टोरेंट में महिला को साड़ी की वजह से एंट्री नहीं दी गई थी. गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल की प्रिंसपल संगीता नाग अपने पति के साथ गई थीं. तब वहां के कर्मचारियों ने कहा, ‘यहां पारंपरिक परिधान में आने वालों को एंट्री नहीं दी जाती. ये हमारी पॉलिसी के खिलाफ है.’ 10 मार्च, 2020 को सामने आए इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. तब भी लोगों ने रेस्टोरेंट्स की भेदभाव वाली पॉलिसी पर सवाल उठाए थे.

 

Source link

Leave a Comment