



आइटी सेक्टर के कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की हो रही तैयारी।
दफ्तरों में पहले जैसा आलम फिर दिखाई देगा ।
विप्रो, असेंचर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एपल, कांग्निजेंट आदि कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी में हैं।

मुंबई । कोरोना संक्रमण दर में गिरावट और टीकाकरण में तेजी के बीच बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने का मन बना रही हैं। हालांकि, बहुत कुछ अक्टूबर से दिसंबर के बीच कोरोना की चाल पर निर्भर करेगा। संक्रमण में काबू में रहा तो जनवरी से बड़ी कंपनियों के ऑफिस खुल जाएंगे। आइटी और सॉफ्टवेयर दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का फैसला किया है। टीसीएस में पांच लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। इनमें 97 प्रतिशत घर से काम कर रहे हैं। टीसीएस 75 प्रतिशत कर्मचारियों को ऑफिस बुलाएगी। बाकी 25 प्रतिशत कर्मचारी 2025 तक घर से काम करेंगे। इंफोसिस और विप्रो भी इसकी तैयारी में हैं। जानकारों का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम के अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं। नए साल से लोगों को ऑफिस जाना पड़ सकता है।
कंपनियां कर रहीं दिसंबर का इंतजार, सब कुछ कोरोना की चाल पर निर्भर-
सूत्रों के अनुसार, आइटी सहित समूचा उद्योग क्षेत्र दिसंबर का इंतजार कर रहा है। कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को यह संकेत दे चुकी हैं। सब कुछ कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा। कोरोना काबू में रहा तो वायरस से बचाव के जरूरी इंतजाम के साथ कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाएंगी।
Work from Home कल्चर के कारण बढ़ने लगे रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, ऐसे रखें खुद को फिट
…तो खोलेंगेे दफ्तर-
टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथ ने कहा कि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कोरोना की आशंकित तीसरी लहर पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालात अनुकूल रहे, संक्रमण काबू में रहा तो कर्मचारियों के लिए ऑफिस खोले जा सकते हैं।
बाकी भी तैयारी में-
आइटी कारोबार से जुड़ीं अन्य कंपनियां भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी में हैं। इनमें विप्रो, असेंचर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एपल, कांग्निजेंट आदि शामिल हैं। विप्रो में अधिकारी स्तर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। वरिष्ठ अफसर हफ्ते में 2 दिन दफ्तर से काम करेंगे।
office work
work from home
Work From Home Culture
Work From Home Jobs
Work from home policy
office work
work from home
Work From Home Culture
Work From Home Jobs
Work from home policy