नई दिल्ली: चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव अपने करियर में बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. कुलदीप यादव को न तो टीम इंडिया में जगह मिल पा रही है और न ही अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलने का मौका मिल रहा है. कुलदीप यादव यूनिक टैलेंट होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में भी नहीं चुने गए.
कुलदीप यादव को नहीं मिल रहे मौके
चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ये गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर है और साथ ही आईपीएल में भी बेंच गर्म करता नजर आता है. कुलदीप यादव ने हाल ही में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में KKR टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं, जो उन्हें मौका नहीं दे रही.
कुलदीप यादव का टूटा सब्र का बांध
कुलदीप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘आईपीएल में आपसे बात नहीं की जाती. पिछली बार मुझसे बात नहीं की गई और ना ही मुझे मैच खेलने को मिले. ऐसा लगता है जैसे उन्हें आप पर भरोसा ही नहीं है. ऐसा लगता है कि आप मैच जिता ही नहीं सकते. जब विकल्प ज्यादा होते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं. केकेआर के पास स्पिनर्स के बहुत विकल्प हैं.’
KKR के कप्तान पर साधा निशाना
कुलदीप यादव ने KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विदेशी कप्तान से बात बहुत कम होती है, वो आपको नहीं समझते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान से आप खुलकर बोल सकते हो, पूछ सकते हो. रोहित शर्मा जैसे कप्तान से आप पूछ सकते हो कि बेहतर होने के लिए मुझे क्या करना है और टीम में मेरा क्या रोल है.’
‘मुझे इतनी बॉलिंग नहीं मिली’
कुलदीप यादव ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मुझे लग रहा था कि मैं डेब्यू कर रहा हूं, लेकिन जो खेल रहे थे वो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन मैं अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहा था. मुझे जहां मौका मिला, उसमें मुझे इतनी बॉलिंग नहीं मिली.’ कुलदीप यादव ने कहा, ‘श्रीलंका में मैच से पहले मुझे राहुल सर ने कहा था कि आपको आगे नहीं सोचनी है. जो होगा देखा जाएगा, लेकिन अभी इस मैच पर ध्यान लगाओ. जो प्लान बनाया है उसी पर काम करो. वहां से मुझे थोड़ा आत्मविश्वास मिला और मैंने राहुल द्रविड़ की बात मानी.’
कुलदीप के करियर पर क्यों लगा ग्रहण?
बता दें कि एक समय ऐसा था जब चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी को टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 आते-आते दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए. सही मायने में इन दोनों खिलाड़ियों के करियर की उल्टी गिनती महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही शुरू हो गई थी. T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. जब से महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से दोनों स्पिनरों के तेवर ढीले पड़ गए. दोनों की गेंदबाजी की चमक मंद पड़ गई.