नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इमली के कष्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इमली की सौतेली बहन मालिनी उसकी जिंदगी को बर्बाद करने पर तुली हुई है और अब उसने एक नया पैंतरा खेला है जिसके बाद इमली के जीवन में दुख ही दुख आने वाला है.
इमली को घर से निकाला जाएगा
स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) की कहानी काफी नाजुक मोड़ पर आ गई है, पिछले दिनों आपने देखा कि कैसे मालिनी एक बार फिर से अपने चाल में कामयाब हो गई और उसने आदित्य के जूस में नशे की गोली मिला दी थी. जिसके बाद नशे की हालत में आदित्य ने मालिनी के साथ रात बिताई जिससे इमली का दिल बुरी तरह टूट गया है. ऐसे में अब यह बात पूरे परिवार के सामने आ गई है और परिवार के लोग चाहते हैं कि ये बात घर के बाहर नहीं जानी चाहिए और मालिनी की जिंदगी भी बर्बाद नहीं हो चाहिए, इसलिए सब चाहते हैं कि इमली घर से चली जाए.
आदित्य के बच्चे की मां बनेगी मालिनी
इमली (Imlie) का रो रोकर बुरा हाल है और वह अपनी किस्मत को कोस रही है, उसे भी लगता है कि वह नहीं गई तो आदित्य के परिवार की समाज में बदनामी होगी. इमली की मां और नानी उसे ले जाना चाहते हैं लेकिन आदित्य उसे रोकने की हर कोशिश कर रहा है. वह बार बार कह रहा है कि उसे कुछ याद नहीं कि सब कैसे हुआ, वह आखिरी बार इमली के साथ था लेकिन उसने जो किया है, उसके आगे ये बातें बेकार हैं. सच तो ये है कि रात भर वो मालिनी के साथ एक ही बिस्तर में था.
चाल में कामयाब होगी मालिनी
वही दूसरी तरफ आदित्य के नशे की हालत का फायदा उठाकर मालिनी अब मां बनने का ड्रामा कर रही है और ये बात सारे परिवार के सामने आ चुकी है और इमली ये सुकर हैरान हो जाती है और उसके पैरों तले जमीक खिसक जाती है. प्रोमो देखकर ये साफ है कि मालिनी अपनी चाल में कामयाब हो गई और अब लगता है कि आदित्य और इमली के रास्ते में मालिनी एक बड़ा पहाड़ लेकर आने वाली है जो दोनों के रिश्ते की नींव को हिलाकर रख देगा.
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगीं Divya Aggarwal, शीशे की दीवार ने नहीं होने दिया मिलन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें