सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 4:19 am

मतदान दिवस के दिन इन 12 फोटो पहचान पत्र में से एक का होना अनिवार्य: डीसी

शिमला (हिमदेव न्यूज) 11 नवंबर 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार घर-घर जाकर वोटर स्लिप को आवंटित करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप एक निमंत्रण पत्र के रूप में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि यह वोटर स्लिप मतदाता के लिए सिर्फ निमंत्रण पत्र है। इसके माध्यम से कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकता है। मत का प्रयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित 12 फोटो पहचान पत्रों में से एक का प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
12 फोटो पहचान पत्रों में निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त मतदाता का आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, स्वास्थ्य कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सरकारी संस्था के पहचान पत्र और विकलांगता पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने जिला के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे इन निर्देशों का पालन करें और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।
उन्होंने सभी मतदाताओं से 12 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।