सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 3, 2025 4:03 am

राष्ट्रीय दिनांक ???????? रवि वार ????????

आज इंडियन नेशनल कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय सौर दिनांक INC 02 माघ 1944
???????? आज ग्रेगोरियन अंग्रेजी दिनांक 22 जनवरी 2023 ???????? इसका प्रयोग हमें चैक,NEFT, प्रवेश पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आदि पर अंग्रेजी में चेक लिखना हो तब INC 02 MAGH 1944 हिंदी में चेक भरना हो तब राष्ट्रीय सौर 02 माघ 1944 इस प्रकार लिखना चाहिए।
???????? ????राष्ट्रीय दिनांक भारत सरकार द्वारा 1957 से मान्यता प्राप्त है कोई भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्यालय राष्ट्रीय दिनांक लिखे हुए पत्र को फार्म को और अस्वीकार करता है तो भारतीय संविधान के अनुसार उस अधिकारी के विरुद्ध National identity element का अपमान करने की कार्रवाई की जा सकती है
???? मंदिर सूचना पट्ट, कथा, कीर्तन, विवाह शादी, गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र आदि पर दिनांक इस प्रकार लिखें 02 माघ 1944 (5124)????ओम विष्णु विष्णु विष्णु श्रीमद् भगवतो महत् पुरुषस्य विष्णो राजया प्रवर्तमानस्य अद्य ब्रह्मणो द्वितीये परार्धे श्री श्वेत वराह कल्पे सप्तमे वैवस्वत मन्वंतरे अष्टा विंशति तमे कलियुग संबत 5124 माघ मासे (वैदिक नाम तप मासे) दिनांक 02 रवि वासरे ……. नामक स्थाने ( अपना गोत्र ब नाम ) पूजा अहम् करिष्यामी ???????? राष्ट्रीय शक् संवत् (सन्)1944
???? विक्रमी संवत् (सन्) 2079
???? युगाब्द या कलियुग संवत् 5124
???? श्री कृष्ण संवत् (सन्) 5249
???? श्री राम संवत्(सन्) 880165
???? सृष्टि संवत् 1955885123???? संवत्सर नल ???? उत्तरायण
???? ऋतु शिशिर
???? यजुर्वेद के अनुसार इस महीने का नाम तप मास है
???? प्रकृति ब सौर अंतरिक्ष विज्ञान के अनुसार इस महीने का नाम =माघ मास (तप मास) (इससे अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष यान विमान इसी के आधार पर भेजे जाते हैं। ऋतुओं, दिनांक तारीख Dates, नववर्ष का निर्धारण होता है , इसके अनुसार दिनांक रात के 12:00 बजे बदल जाती है)
???? सूर्य संक्रांति के अनुसार इस महीने का नाम = माघ (इससे त्योहार पर्व विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, आदि के मुहूर्त , इसके अनुसार प्रविष्टे सूर्य उदय से आरंभ होती है)
???? चन्द्र के अनुसार महीने का नाम = माघ (इसके अनुसार समुद्री यात्राएं , श्राद्ध-तर्पण, व्रत उद्यापन का निर्णय होता है, इसके अनुसार तिथि सूर्य उदय से मान्य होती है)
???? चन्द्र के अनुसार महीना माघ पक्ष शुक्ल
???? तिथि प्रतिपदा
???? वार रवि वार
???? नक्षत्र श्रवण
???? दिनमान 26 घटी 12 पल (एक दिन रात 60 घटी अथवा 24 घंटे का होता है)
????सूर्य उदय 7:18 सूर्य अस्त 5:47
???? मकर राशि में सूर्य संक्रान्ति से प्रविष्टे 09
???? दिशाशूल पश्चिम (यदि यात्रा आवश्यक हो तो पान या घी खाकर घर से निकले)
???? अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 to 12:54
(इस समय किये गये कार्य की रक्षा स्वयं भगवान विष्णु करते हैं)
???? राहुकाल 04:32 pm से 5:51 pm तक ( इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए ऐसा दक्षिण भारत में मान्यता है)
???? यह पंचांग दिल्ली के अक्षांश रेखांश पर आधारित है।???? गंडमूल 26 जनवरी शाम 6:56 से 28 जनवरी शाम 7:05 मिनट तक
???? गुप्त नवरात्र प्रारंभ 22 जनवरी रविवार
???? गौरी तृतीया गोंतरी 24 जनवरी मंगलवार
???? तिल वरद्चतुर्थी 25 जनवरी बुधवार
???????? बसंत पंचमी, श्री पंचमी, सरस्वती पूजा, तक्षक पूजा ब राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गुरुवार
???? भीम अष्टमी 29 जनवरी रविवार
???? जया एकादशी व्रत, भीमसेनी ग्यारस 1 फरवरी बुधवार
???? पंचक 23 जनवरी दोपहर 1:53 से 27 जनवरी शाम 6:36 तक
???? सर्वार्थ सिद्धि योग 26 जनवरी शाम 6:56 से 27 जनवरी प्रातः 7:16 तक (इस मुहूर्त में किए गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं)
???? सर्वार्थसिद्धि योग 22 जनवरी प्रातः 6:30 से प्रातः 7: 18 मिनट तक
???? अमृत सिद्धि योग 27 जनवरी प्रातः 7:16 से शाम 6:36 तक (इस समय किया गई कार्य ब दवाई अमृत के तुल्य काम करती है)
???? रवि पुष्य योग 5 फरवरी प्रातः 7:11 से दोपहर 12:12 तक
???? द्विपुष्कर योग 23 जनवरी 3:20 am से 7:17 am तक (इस समय में किया गया कार्य दोगुना होता है)
???? त्रिपुष्कर योग 13 फरवरी 2:26 am से 7:06 am तक (इस समय किया गया कार्य तीन गुना वृद्धि होता है)
???? ज्वालामुखी योग 27 फरवरी 00:58 am से 5:18 am तक ( इस समय किया हुआ कार्य सफल नहीं होता)