सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 27, 2026 8:53 am

वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

सोलन हिमदेव न्यूज़ 07 फरवरी, 2023: उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि सड़क मुरम्मत के दृष्टिगत किश्न ठाकुर के घर से प्रारम्भिक पाठशाला और शर्मा हाउस से सुशीला नेगी के घर रबोन वार्ड नम्बर 16 तक 08 फरवरी से 13 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।इन आदेशों के अनुसार 08 फरवरी से 13 फरवरी, 2023 को उपरोक्त सड़क की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा जिसके कारण प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश आपातकालीन सेवाएं, अग्निशमन, एंबुलेंस व रोगियों के वाहनों पर लागू नहीं होंगे।