



शिमला 01मार्च 2023 NSUI ने HPU में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग, HPU से रहा है महात्मा का एक ख़ास नाता समरहील स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लंबे और रोचक इतिहास के साथ महात्मा गांधी का एक खास नाता रहा है. ऐसे में NSUI छात्र संगठन लगातार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा लगाने कि मांग कर रहा है. NSUI छात्र नेता वीनू मेहता कहते हैं कि महात्मा गांधी पूरे देश और विश्व के लिए शांति के प्रतीक रहे हैं और एक प्रेरणा स्त्रोत है. महात्मा गांधी अपनी अनेक शिमला यात्राओं के दौरान समरहिल में रुके हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय से उनका खास नाता है. इसलिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में उनकी एक प्रतिमा लगनी चाहिए. उन्होंने बताया की इसके लिए NSUI ने वाइस चांसलर को ज्ञापन भी सौंपा और प्रतिमा लगाने की लगातार मांग भी की. बिनु मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी लगाई गई. हालांकि प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए उनका कोई ख़ास योगदान नहीं था , लेकिन उनकी प्रतिमा के कैंपस में है. मेहता ने कहा कि वे उसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन महात्मा गांधी, जिनका विश्वविद्यालय परिसर से खास नाता रहा है, उनकी प्रतिमा कैंपस में जरूर होनी चाहिए.हिमाचल की राजधानी शिमला इतिहास की कहानियों से भरा हुआ शहर है. गुलामी के दौर में यह शहर कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बना. अहिंसा के मार्ग पर आजादी की लड़ाई में उतरे महात्मा गांधी भी अनेक बार शिमला आए. अपनी इन यात्राओं के दौरान महात्मा कई बार राजकुमारी अमृत कौर के घर में रुके. यह घर आज भी प्रदेश विश्वविद्यालय के कैंपस में मौजूद है. ऐसे में विश्वविद्यालय से महात्मा गांधी के जुड़ाव को देखते हुए NSUI यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रही है. छात्र नेता वीनू मेहता का कहना है की NSUI पिछली सरकारों से और वाइस चांसलर को ज्ञापन के जरिए महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग लगातार करते रहे हैं. महात्मा गांधी अहिंसा के प्रतीक हैं और पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत, ऐसे में विश्वविद्यालय कैंपस में उनकी एक प्रतिमा होनी चाहिए.