




शिमला 01 फरवरी 2024: राजधानी शिमला में बर्फबारी शुरू हुई। तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। किसानों बागवानों में खुशी की लहर है।
पिछले नवंबर माह के बाद बारिश हुई। शिमला के रिज मैदान पर भी बर्फ के फाहें गिरे जिसे देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे। शिमला के रिज मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है। इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली में आधा से एक फिट तक बर्फबारी हो चुकी है। चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू-मनाली, मंडी और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। जबकि अन्य क्षेत्रों में बीती रात से ही बारिश हो रही है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ गई है। लोग घरों में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भीषण ठंड से बचने के लिए आग सहित हीटर का सहारा लिया जा रहा है। वही प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम के खराब बना रहने की संभावना है जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।
जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात के कारण निम्नलिखित सड़कें बन्द अथवा फिसलन है;
1. ठियोग चौपाल रोड खिडकी पास।
2. ठियोग-रामपुर रोड नारकंडा के पास।
3. रोहडू रामपुर मार्ग सुंगरी के पास।
4. रोहडू डोडरा क्वार रोड चांशल के पास।
5. शिमला-ठियोग रोड ढल्ली से छराबड़ा-कुफरी-गालू- फागू के पास।
6. ठियोग-रोहडू रोड खड़ापत्थर के पास।
7. शिमला शहर की सभी सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें।