सबकी खबर , पैनी नज़र

मंत्री विक्रमादित्य सिंह का धन्यवाद – व्यावसायिक शिक्षक संघ

शिमला: 20 सितंबर 2024:कुछ दिनों पूर्व व्यवसायिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी से मिला और उनके समक्ष व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को रखा । मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि वह हमारी मांगों को माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी वह माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह को जी तक पहुंचाएंगे । उन्होंने अपना वादा निभाते हुए व्यवसायिक शिक्षकों के मांग पत्र को शिक्षा विभाग के लिए प्रेषित कर दिया है जिसकी एक प्रतिलिपि उन्होंने व्यावसायिक शिक्षक संघ से पत्र के माध्यम से सांझा की है । इस के लिए संघ मंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करता है । व्यवसायिक शिक्षकों को उम्मीद है की माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी,मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी जल्द ही व्यावसायिक शिक्षकों की मांगों पर गौर फरमाएंगे और कुछ सकारात्मक कदम व्यावसायिक शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे ।
गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षकों लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर पॉलिसी निर्माण की मांग कर रहे है परन्तु अभी तक आश्वासनों के सिवा इन शिक्षकों के हाथ कुछ नहीं लगा है । भविष्य सुरक्षित करना और आने वाला MOU राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच हों और करोड़ों रुपए हड़प करने वाली कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए ये इन शिक्षकों की मुख्य मांग का हिस्सा है । पत्रकार वार्ता के दौरान संघ के प्रधान अश्वनी डटवालिया जी ने स्पष्ट किया कि वे कंपनियों के खिलाफ हैं न की कंपनियों द्वारा नियुक्त कंपनी कॉर्डिनेटर के वे हिमाचल के लोग है सरकार को उनके हितों का भी ध्यान रखना चाहिए ।