सबकी खबर , पैनी नज़र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स बिलासपुर में अत्याधुनिक रीनल ट्रांसप्लांट आईसीयू और सुविधा का दौरा किया

संस्थान के पहले रीनल ट्रांसप्लांट प्राप्तकर्ता के साथ बातचीत की
स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स बिलासपुर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
एम्स बिलासपुर में रीनल ट्रांसप्लांट सेवाओं की शुरूआत से हिमाचल प्रदेश में ट्रांसप्लांट सेवाओं की उपलब्धता में लंबे समय से चली आ रही कमी दूर हो जाएगी: श्री जे पी नड्डा
कार्डियक कैथ लैब और रेडियोथेरेपी सेवाएं, व्यापक कैंसर देखभाल सेवाएं, 38 विभागों की स्थापना जैसी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं ने इसकी चिकित्सा पेशकश के दायरे में काफी वृद्धि की है और आम जनता के लाभ के लिए विशेष सेवाएं प्रदान करने की संस्थान की क्षमता को मजबूत किया है: श्री जे पी नड्डा
250 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा: श्री जे पी नड्डा
72 आवासीय इकाइयों, 204 बिस्तरों वाले यूजी बालक छात्रावास, 334 बिस्तरों वाले यूजी बालिका छात्रावास, नर्सिंग एवं संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालय के लिए 4 व्याख्यान कक्ष तथा 538 किलोवाट घंटा क्षमता वाले सौर रूफटॉप विद्युत संयंत्र सहित 178 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई
स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स बिलासपुर में क्षेत्रीय वायरल अनुसंधान एवं डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला की स्थापना के लिए भारत सरकार की मंजूरी की घोषणा की; तथा विभिन्न श्रेणियों के 29 सहायक प्रोफेसरों और 98 गैर-संकाय पदों का सृजन किया जाएगा