सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 27, 2026 4:43 pm

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला से किए गए शुभारंभ के बाद जिला में हुई औपचारिक शुरुआत

एनएसयूआई मंडी का ‘चिट्टा मुक्त कैंपस’ अभियान जिला स्तर पर लॉन्च

मंडी: प्रदेश में नशे, विशेषकर चिट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे राज्य सरकार के अभियान को और गति देते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला मंडी द्वारा “चिट्टा मुक्त कैंपस ” अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ आज जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन, मंडी से किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अनित जसवाल ने प्रेस वार्ता कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस अभियान को माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंगलवार को शिमला से लॉन्च किया गया था। मुख्यमंत्री सुक्खू के एंटी-चिट्टा अभियान से प्रेरित होकर एनएसयूआई जिला मंडी ने इस पहल को पूरे जिले के स्कूलों और कॉलेज परिसरों तक ले जाने का निर्णय लिया है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि नशा आज युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ सख्त और प्रभावी कदम उठा रही है और उसी विज़न को आगे बढ़ाते हुए एनएसयूआई जिला मंडी युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चला रही है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 23 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे जिला मंडी में संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत पहले चरण में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को प्रार्थना सभाओं के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें नशा विरोधी शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही छात्रों की रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
दूसरे चरण में कॉलेज स्तर पर कक्षा-कक्षा जाकर छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। कॉलेज परिसरों में नशा विरोधी शपथ, एंटी-चिट्टा वॉकथॉन तथा खेलों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग को नशे से दूर रखकर खेल और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अभियान की पूरी रूपरेखा जिला पदाधिकारियों और कैंपस अध्यक्षों के समक्ष रखी गई। बैठक में सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज स्तर पर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
एनएसयूआई जिला मंडी ने संकल्प लिया कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के “नशा मुक्त हिमाचल” के लक्ष्य को साकार करने के लिए युवाओं के साथ मिलकर निरंतर जनजागरण का कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला मंडी के जिला पदाधिकारी व कैंपस अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।