सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 5:42 pm

NCB arrested Aryan Khan’s school friend Shreyas Nair in Drugs Case | ड्रग्स केस में आर्यन का एक और दोस्त गिरफ्तार, NCB ने ड्रग पैडलर को भी दबोचा

मुंबई: ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को जहां एक तरह कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया. तो वहीं दूसरी तरफ, एनसीबी ने आर्यन के एक और दोस्त श्रेयस नायर (Shreyas Nair) पर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

रेव पार्टी में जाने वाला था श्रेयस

बताया जा रहा है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और श्रेयस नायर तीनों स्कूल टाइम से फ्रेंड्स हैं. श्रेयस का नाम आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की मोबाइल चैट्स में सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस नायर भी रेव पार्टी में जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वो नहीं जा पाया. इसी के चलते एनसीबी ने रविवार देर शाम पूछताछ के लिए श्रेयस को हिरासत में लिया. कई घंटे तक उससे पूछताछ भी की गई, जिसके बाद सोमवार को एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

LIVE TV

Source link