2018 में हुई गणना के अनुसार, बिहार के गंगा में 1464 डॉल्फिन मौजूद हैं. डॉल्फिन संरक्षण में मछुआरे की भूमिका अहम् है और अब जो भी नीतियां डॉल्फिन संरक्षण को लेकर बनाई जा रही है उसमें मछुआरों की भागीदारी को लेकर उपयुक्त प्रावधान किए जा रहे हैं.

5 अक्टूबर को डॉल्फिन डे मनाया जाता है.
Post Views: 120






