सबकी खबर , पैनी नज़र

शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों ने TGT पदनाम दिलाने की मांग उठाई

हिमाचल प्रदेश के शास्त्री व भाषा अध्यापक TGT पदनाम दिलाने के लिए सरकार से आग्रह करते आ रहें हैंI राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् का प्रतिनिधिमंडल मंडल आज मुख्यमंत्री जयरामठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर, प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश जी से मिला और मांग उठाई है कि शास्त्री एवं भाषाध्यापकों को जल्द से जल्द टीजीटी का पदनाम दिया जाएI हिमाचल राजकीय पारिषद 90 के दशक से मांग उठाती आ रहीहैंI लेकिन किसी भी सरकार ने इसे पूरा नही कियाI परिषद ने बताया इस मांग हेतु मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया था लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुईI प्रतिनिधिमंडल में परिषद् के महासचिव डॉ अमित शर्मा, शास्त्री एवं भाषाध्यापकों की संयुक्त समिति के संगठन मंत्री नरेश कुमार, आई टी संयोजक डॉ अमनदीप शर्मा, शिमला क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनमोल शर्मा, बलदेव, विश्वनाथ, उपेन्द्र, राकेश रघुवंशी, नरेन्द्र राणा, उरेन्द्र, नरेश, भागचंद शर्मा, सहित लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment