



गेयटी थियेटर में पहाड़ी नाटियों पर न केवल छात्र झूमे, अपितु यहां पहुंचे मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों ने भी जमकर नृत्य किया। बीतेदिन कोटगढ़ खनेटी छात्र संगठन की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। संगठन के छात्रों की ओर से वेस्टर्न डांस, सोलो डांस, डांडिया व पहाड़ी नाटी पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्टील उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य अमित मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में पहाड़ी कलाकारों ने भी खूब समा बांधा। मुख्य आकर्षण पहाड़ी गायक हनी नेगी, डॉनी चौहान रहे। उनकी नाटियों ने थियेटर में धमाल मचा दिया, जबकि छात्रों की ओर से वेस्टर्न डांस, सोलो डांस, डांडिया, पहाड़ी नाटी व अन्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एकता बनी रहती है और अपने कल्चर को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका भी मिलता है। आधुनिक युग में वेस्टर्न कल्चर का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण अपनी संस्कृति कहीं न कहीं पीछे छूटती जा रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी