मंडी, 7 जनवरी । पशुपालन विभाग मंडी द्वारा जिले के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 67 पदों को मानदेय आधार पर भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित पशु मित्रों को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर प्रतिदिन 4 घंटे अंशकालिक सेवाएं देनी होंगी।
उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन मंडी मुकेश महाजन ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन संबंधित उप मंडलीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद अथवा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर में 7, सुन्दरनगर में 7, बालीचौकी में 9, सरकाघाट में 7, धर्मपुर में 7, गोहर में 5, बल्ह में 8, जोगिन्द्रनगर में 4, पधर में 4, करसोग में 5 तथा थुनाग में 4 पद भरे जाएंगे।
पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
पशु मित्र पद के लिए अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।






