सबकी खबर , पैनी नज़र

भारतीय जनता पार्टी – हिमाचल प्रदेश कार्यालय

1 अक्टूबर के कार्यक्रम

शिमला हिमदेव न्यूज़ 30 सितंबर, 2022: माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी हिमाचल प्रदेश कला और शिल्प सांस्कृतिक केन्द्र बड़ाग्रां बिहाल (मनाली) का उद्घाटन 11 : 15 बजे करेंगे। उसके पश्चात जेएलएन राजकीय महाविद्यालय हरीपुर में 12:15 पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलानयास एवं उद्घाटन करेंगे। उसके पश्चात प्रगतिशील हिमाचल पर आयोजित हो रहे 75वें कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उसके पश्चात डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान महाविद्यालय (टांडा) में सांस्कृतिक संध्या “संस्कृति“ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी का 1अक्तूबर का प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी प्रातः 10:00 होटल कॉम्बरमेयर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगी। उसके उपरांत 11:00 बजे से ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगी। भाजपा प्रभारी हिमाचल प्रदेश श्री अविनाश राय खन्ना जी का 1 अक्तूबर का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। अविनाश राय खन्ना जी। प्रातः 10:30 पर पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। *जारीकर्ता* *मीडिया सेंटर शिमला*