सबकी खबर , पैनी नज़र

Big negligence in Bisalpur drinking water project water is not coming to a dozen PSP points | बीसलपुर पेयजल परियोजना में बड़ी लापरवाही, एक दर्जन पीएसपी प्वाइंट पर नहीं आ रहा पानी

Tonk: जिले के पलाई में बोसरिया की टंकी से बहुत कम प्रेशर से पानी आ रहा है, पीएसपी प्वाइंट (PSP Point) पर पानी नहीं आने से एक दर्जन से अधिक पीएसपी प्वाइंट शोपीस बने हुए है, पीने के पानी की समस्याओं के प्रति बीसलपुर पयेजल विभाग (Bisalpur Drinking Water Department), उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है.

यह भी पढ़े- सहाकारी समितियों में लगातार बढ़ रहा है गबन, रोकने के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम

टोंक जिले में पेयजल संकट (Drinking Water Crisis) गहराता जा रहा है. बिसलपुर बांध से लेकर स्थानीय पेयजल व्यवस्था रामभरोसे हो गई है. ताजा मामला उनियारा के ग्राम पलाई कस्बे का है. जहां बीसलपुर पेयजल परियोजना के उच्चाधिकारियों, ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति की घोर अनदेखी व लापरवाही के चलते ग्राम पलाई में करीब एक दर्जन से अधिक पीएसपी प्वाइंटों में बिल्कुल पानी (Water) नहीं आ रहा है.

अंतिम छोर तक की पीएसपी प्वाइंटों में पानी पहुंचाने के लिए कई बार ग्रामीणों व महिलाओं ने परियोजना के उच्चाधिकारियों एवं सीएम हेल्प लाइन नंमर 181 (CM Help line number) पर भी शिकायतें दर्ज करवा रखी है. वहीं, बोसरिया टंकी से पलाई की सप्लाई का पानी का प्रेशर डेढ़ माह से बहुत ही कम मात्रा में आ रहा है. जिससे बनी हुई कुछ पीएसपी प्वाइंटों में भी बहुत ही कम मात्रा में पानी आ रहा है तथा अंतिम छोर तक की कई पीसी प्वाइंटों में तो पानी की बूंद भी नहीं टपकती है.

यह भी पढ़े- तेजाजी महाराज के दानपात्र पर चोरों ने चौथी बार किया हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता

वहीं, एक दर्जन से अधिक पीएसपी प्वाइंट तो शोपीस बनकर पड़े हुए है. सभी पीएसपी प्वाइंटों की लोगों ने टोटीयां तोड रखी है तथा पीसी प्वाइंट के निचे से ही पाइप निकालकर रखा है. जिसमें पम्पसेट लगाया जाता है. महिलाओं को दूर-दराज से कुओं व नलकुपों से पीने के लिए पानी खींच कर मजबूरन लाना पड़ रहा है. महिलाएं जब दूसरे नल पर पानी भरने के लिए जाती है तो वहां पर पानी भरते समय गाली-गलौच तो आम बात है.

महिलाओं में लड़ाई-झगड़े तक की नौबत आ जाती है. पीने के पानी की समस्या (water problem) को देखते हुए भी विभागीय अधिकारी समस्याएं हल करने के बजाय अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है. पीने के पानी की समस्याओं को लेकर महिला मण्डल पलाई ने प्रशासन गांवों के संग पूर्व तैयारियों को लेकर शिविर में उनियारा एसडीओं रजनी मीणा ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्याओं के बारें में अवगत करवाया गया था.

यह भी पढ़े- सियाचिन में शहीद हुआ नागौर का लाल, 3 छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का हाथ

लेकिन समस्या के प्रति कोई समाधान नहीं हुआ तथा इस सम्बन्ध में ग्रामीणों, युवाओं एवं महिलाओं ने ग्राम पंचायत प्रशासन, एसडीएम, जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाने के बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है. समस्याओं को लेकर कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.
Report- Purushottam Joshi 

Source link

Leave a Comment